डीडीसी ने किया इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, अधिकारियो को दिया कई आवश्यक दिशा-निर्देश - City Channel

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

डीडीसी ने किया इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, अधिकारियो को दिया कई आवश्यक दिशा-निर्देश

डीडीसी ने किया इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण, अधिकारियो को दिया कई आवश्यक दिशा-निर्देश     

अलीगंज/जमुई : मंगलवार को डीडीसी सुमित कुमार ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। डीडीसी के प्रखंड कार्यालय पहुचते ही अधिकारियो व कर्मियो मे अफरा तफरी का बन गया। वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो असलम हुसैन ने मनरेगा कार्यालय मे बीडीओ विवेक कुमार ने प्रखंड कार्यालय मे गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

 वहीं डीडीसी ने सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियो के साथ बैठक कर पंचायत के विभिन्न गांव मे संचालित विकास योजनाओ की समीक्षा किया। 

डीडीसी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओ का लाभ आमजनो तक मिले इसलिए प्रखंड वार एव पंचायतवार योजनाओ का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कैश बूक, रोकड पंजी, मनरेगा पंजी सहित अन्य कई प्रकार की विकास योजनाओ की जाच किया। 

जांच के बाद उन्होने पञकारों को बताया कि सरकार के जारी गाईड लाईन के अनुसार मनरेगा व अन्य विकास योजनाओ का काम अधिकारी व कार्य ऐजेनसी कराये, अन्यथा गडबडी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होने कहा कि मनरेगा योजनाओ मे धांधली की शिकायत मिलने पर अभिकर्ता व संबंधित जनप्रतिनिधियो पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। विकास योजनाओ मे कोताही किसी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। डीडीसी ने अधिकारियो व कर्मियो को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। 

डीडीसी ने प्रखंड क्षेत्र के अवगीला चौरासा मे स्वच्छता अभियान को लेकर बनाये गये तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निरीक्षण किया साथ ही आढा पंचायत के किसान भवन स्थित आरटीपीएस काउन्टर भी  निरीक्षण किया। 

मौके पर बीडीओ विवेक कुमार, पीओ मोहम्मद असलम हुसैन के अलावे कई अधिकारी व कर्मी के अलावे अवगीला चौरासा पंचायत मुखिया कोमल कुमारी, प्रतिनिधि सोनु कुमार सिंह, आढा पंचायत के मूखिया हिना कौसर, प्रतिनिधि मो० शमशाद आलम के अलावे कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages