प्रहार कर किया जानलेवा हमला, जमूई रेफर, पूर्व मे भी दोनो मे हुई मारपीट का मामला दर्ज - City Channel

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

प्रहार कर किया जानलेवा हमला, जमूई रेफर, पूर्व मे भी दोनो मे हुई मारपीट का मामला दर्ज

वार्ड सदस्य पर आसामाजिक तत्वो ने चाकू से प्रहार कर किया जानलेवा हमला, जमूई रेफर, पूर्व मे भी दोनो मे हुई मारपीट का मामला दर्ज 

अलीगंज/जमुई : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कैथा गांव में आसामाजिक ने कैथा पंचायत के वार्ड न 5 के सदस्य मो शहनवाज पर मंगलवार की दोपहर  किराना दुकान से गाव के ही पानी टंकी के समीप आलू लेकर वापस अपना घर आ रहा था तभी पहले से घात लगाये आधा दर्जन लोग चाकू व तलवार तथा लोहे के रड से बार दिया। जिसमें वार्ड सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनो ने घायल अवस्था मे अलीगंज पीएचसी ले गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए जमूई सदर अस्पताल भेज दिया है। 

वही घायल वार्ड सदस्य मो शहनवाज ने बताया कि मै आलु लाने के लिए वार्ड न 5 के पानी टंकी के समीप से वापस अपने घर आ रहे था तभी पहले से घात लगाये गाव के ही मो असलम, मो.आबिद मो. कैसर, मो फैसल सहित कई अन्य लोगो ने अचानक जानलेवा हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से उपरोक्त लोगो ने चाकू व लोहे के रड से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। बता दे कि पूर्व में भी दोनो पक्ष मे मारपीट कर घायल दिया गया था।जिसको लेकर चंद्रदीप थाना मे 66/2024 मामला दर्ज करवाया गया था। 

घायल मो शहनवाज ने बताया कि उपरोक्त लोगो के खिलाफ 25 मार्च 2024 को इनके परिवार द्वारा मेरे भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया था।जिसको लेकर चर रहे केश का चश्मदीद गवाह हू इसलिए उपरोक्त लोगो ने मेरा जान लेने के फिराक मे लगा रहता है। 

घटना की सूचना पीडित ने चंद्रदीप थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। थानाधयक्ष  राजेन्द्र साह ने बताया कि मारपीट की शिकायत मिली है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages