विद्यालय के चाहदीवारी कार्य में दो लोगों के द्वारा बाधा दिए जाने से लोगों ने सीओ को दिया आवेदन - City Channel

Breaking

Thursday, June 6, 2024

विद्यालय के चाहदीवारी कार्य में दो लोगों के द्वारा बाधा दिए जाने से लोगों ने सीओ को दिया आवेदन

 विद्यालय के चाहदीवारी कार्य में दो लोगों के द्वारा बाधा दिए जाने से लोगों ने सीओ को दिया आवेदन

झाझा :  विद्यालय के गैरमजरूआ जमीन पर विद्यालय के होने वाले चारदीवारी के कार्य में दो लोगों के द्वारा बाधा पहुंचाने से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने गुरूवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय  पहुंचकर सीओ को आवेदन देकर न्याय करने की गुहार लगाया है। 

 मामला प्रखंड क्षेत्र के बैजला पंचायत  पूर्वी खैरन गांव का है। सीओ को आवेदन पहुंचे संजय यादव, दिनेश यादव, तालेश्वर यादव, बोढ़न यादव, होरिल यादव, अरूण यादव, नरेश यादव ने बताया कि गांव में स्थित मध्य विद्यालय का खाता संख्या 86, खसरा 958 जो गैरमजरूआ जमीन है और विभागीय आदेशानुसार विद्यालय का चाहदीवारी करवाया जा रहा है लेकिन सुरेश यादव और श्याम यादव अपनी जमीन बताकर चाहदीवारी कार्य को बाधित कर रहा है। 

ग्रामीणों ने आगे बताया कि वे दोनो को आजतक उस जमीन पर खेती करते नही देखा गया है लेकिन अब वे दोनो अपनी जमीन बता रहा है ग्रामीणों ने बताया विद्यालय का चाहदीवारी नही होने से बच्चों को आने जाने के लिए रास्ता भी सुगम नही है और पशु भी विद्यालय में प्रवेश कर जाता है और विद्यालय में लगे सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर देता है। 

इसलिए हम सभी हस्ताक्षर युक्त आवेदन सीओ को देते हुए जमीन की जांच करवाने की मांग किया जिसपर सीओ ने सोमवार को उक्त स्थल पर जांच करवाने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages