पत्रकारिता के नाम पर प्रशासन को भी वर्दी उतरवाने का दम रखता है, युटूबर पत्रकार हर्ष कुमार
घटना की जानकारी देते मद्ध निषेद्व के पुलिस कर्मी
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
सोनो/जमुई : पत्रकार देखें हैं, पत्रकारिता करते हुए पत्रकार को भी देखें हैं, लेकिन एक नाम झाझा नगर परिषद् क्षेत्र के यूटूबर, पत्रकार का विडियो हो रहा वायरल। उक्त पत्रकार का फोटो व विडियो दिखाने का हमारी चैनल इजाजत नही देती है।
बताते चले कि सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चैक पोस्ट पर प्रतिदिन की तरह मद्ध निषेद्व की टीम झारखंड के ओर से आने वाली सभी गाडियों को जांच कर रहे थे।
वहां पर तैनात पुलिस कर्मी ने एक सफेद रंग का स्कार्पियो जिसमें ब्लेक कलर का शिशा लगा हुआ था, उस गाड़ी में कुल नों व्यक्ति सवार थे। जिसमें सवार लोगों ने एल्कोहल जांच मशीन से जांच नही करने दिया गया। सभी गाड़ी पर सवार लोगों ने, एक पत्रकार का नाम लेकर कहा ऐ हर्ष तुम्हारे रहते हमारे साथ पुलिस का यह हिम्मत, कि जांच कर ले।
फिर क्या था पत्रकार ने अपना पत्रकारिता का पावर धोष दिखाने लगा, क्या नही कहा, सस्पेंड करवा से लेकर वर्दी उतरवाने तक कि धमकी दे डाला, क्योकि पुलिस प्रशासन की मात्रा कम, बहस कर रहे व्यक्तियों की संख्या ज्यादा थी, इसलिए बिना जांच के ही प्रशासन को अंगुठा, भय, डर तथा पावर दिखाकर चलते बने।
यह खबर बनी तथ्य सबूत डयूटी में तैनात होमगार्ड एवं एसआई के ब्यान के अनुसार, मद्ध निषेद्ध विभाग के अधीक्षक से मोबाईल से बातचीत करने पर घटना की पुष्टि की गयी है। उन्होने कहा कि हम डीएम साहब से शिकायत करेगें।
क्योंकि पुलिस कर्मी एवं अधीक्षक महोदय ने कहा सारा फुटेज मेरे पास है, अब क्या होगा कारवाई या तू डाल डाल में पात पात, क्योकि खबर लिखने बाले पत्रकार पर झुठा आरोप लगा सकता है, उन्हें बेज्जत भी किया जा सकता है, जान का खतरा भी है उक्त युटुबर पत्रकार से, क्योकि घटना के तथ्यों से पता चलता है कि पत्रकारिता के नाम पर सारे कानून व्यवस्था इनके नाम पर फेल है।
No comments:
Post a Comment