लोकसभा चुनाव : समस्तीपुर में आज 2 लोकसभा क्षेत्रों में होगी काउंटिंग
🔸उजियारपुर और समस्तीपुर में NDA और INDIA के बीच है मुकाबला, नित्यानंद राय और शांभवी पर सभी की नजर।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा
समस्तीपुर : समस्तीपुर और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 4 जून आज सुबह 6.30 बजे ब्रजगृह को खोला गया है। संसदीय क्षेत्र में आनेवाले कुशेश्वर स्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए भी प्रति विधान सभावार 14 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। वहीं उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर और विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14 टेबल प्रति विधान सभावार लगाए गए हैं।
मतगणना का प्रारंभ डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू होगी। इसके साथ ही ईवीएम से मतगणना कार्य प्रारंभ किया जाएगा। शहर से सटे समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना अभिकर्ता को बाल पेन ही लेकर जाना है, स्याही वाली कलम ले जाने की अनुमति नहीं है। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना प्रतिबंधित है।
दोनों सीटों पर चौथे चरण में हुआ था मतदान :
यहां बता दें कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में मतदान हुआ था। यहां 60.11 फीसदी मतदान हुआ था। इस संसदीय क्षेत्र में 18 लाख 18 हजार 530 मतदाता है। जिनमें 10 लाख 93 हजार 182 लोगो ने मतदान किया था। इस 182 लोगो ने मतदान किया था। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष ने 55.12 फीसदी जबकि महिलाओं ने 65.65 फीसदी मतदान किया है। इस संसदीय क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं। वहीं उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में मतदान हुआ था, यहां 59.59 फीसदी मतदान हुआ था। इस संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 45 हजार 408 मतदाता है। जिनमें 10 लाख 40 हजार 26 लोगों ने मतदान किया था। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष ने 54. 72 फीसदी जबकि महिलाओं ने 65.01 फीसदी मतदान किया है। इस संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
नित्यानंद राय और शांभवी चौधरी के बीच है मुकाबला :
समस्तीपुर संदीय क्षेत्र में कांग्रेस के सनी हाजारी का एनडीए से लोजपा (रा) की प्रत्याशी शांभवी से सीधा मुकाबला है। समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में पुरूष से ज्यादा महिलाओं द्वारा मतदान किए जाने से यहां एडीए और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। कड़ा कि मुकाबले में एनडीए को पलड़ा भारी दिख रहा है। उजियारपुर संदीय क्षेत्र में एनडीए से भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय और राजद के आलोक कुमार मेहता से सीधा मुकाबला है। उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में पुरूष से ज्यादा महिलाओं द्वारा मतदान किए जाने से यहां एडीए और राजद के बीच सीधी टक्कर है। कड़ा मुकाबले में एनडीए का पलड़ा भारी दिख रहा है।

No comments:
Post a Comment