16 जून को मनाई जाएगी दूसरी पुंयतिथि पूर्व जेपी सेनानी पोषण प्रसाद यादव की
स्व० यादव का तेल चित्र
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटिया बाजार स्थित गांव कोरियासार में पूर्व जेपी सेनानी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य पोषण प्रसाद यादव की दूसरी पुंयतिथि 16 जून रविवार को मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह बता दे कि स्वर्गीय पोषण प्रसाद यादव पूर्व में भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहें थे, वह शुरू से ही राजनीतिक में जुड़कर आस्था का प्रतीक लोगों के बीच में गांव में पहुंचकर मिलना जुलना किया करते थे। उनकी पुण्य तिथि में शामिल सभी राजनीति दलों के जाने-माने नेता भी शिरकत करेंगे।
पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव ने बताया कि उन्होंने आजीवन जनता के बीच में अपना समय निस्वार्थ सेवा में बिताया और लोगों की समस्याओं को सुलझाने में अपनी शक्ति लगा दी। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सेनानी के पुत्र एकलव्य यादव ने बताया कि पुण्यतिथि को लेकर कार्यक्रम स्थल पर आचार्य पंडितों के द्वारा पूजा हवन कर प्रसाद की व्यवस्थाएं की गई है।
No comments:
Post a Comment