लोकसभा चुनाव : बिहार की 40 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग, 497 कैंडिडेट्स, सबसे पहले शिवहर, किशनगंज व पाटलिपुत्र का रिजल्ट
पटना : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर आज वोटों की गिनती होगी। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। इसे लेकर 40 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 7 चरणों तक चले चुनाव में कुल 497 कैंडिडेट मैदान में हैं।
इस बार चुनाव में कुल 56.19 फीसदी वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार अपने सांसद को चुनने में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने भागीदारी दिखाई है। इस बार 53.28 फीसदी मेल वोटर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया तो फीमेल वोटर्स का आंकड़ा 59.39 फीसदी रहा है। शिवहर, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पाटलिपुत्र सीट के परिणाम पहले आएंगे। पटना साहिब, नवादा और गोपालगंज का रिजल्ट आखिरी में आ सकता है।

No comments:
Post a Comment