तीन पीकप से 17 मवेशी बरामद सात तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अलीगंज/जमुई : रविवार की दोपहर चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत परसामा नहर के समीप से तस्करी को तीन पीकप वाहन से कोलकाता जानवर ले जा रहे चंद्रदीप पुलिस को गुप्त सुचना मिलती ही तीन पीकप वाहन पर कुल 17जानवर को चंद्रदीप पुलिस ने बरामद करने मे कामयाबी मिली।
वही सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। उनमे मो जावेद ग्राम थाना रोह जिला नवादा, मो इसफाक ग्राम मरूई जिला नवादा, मो मिशाल ग्राम मरूई जिला नवादा, विनोद कुमार ग्राम अनैला जिला नवादा, मो ताविव ग्राम मरूई नवादा मो छोटू कुमार ग्राम ङेढग्राम थाना कासीचक नवाद, मो सरताज ग्राम मरूई जिला नवादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने जानकारी देते हुए बताया कि जानवर को तस्करी करने को बक्सा नही जायेगा वही पशुओ की तस्करी मामले सात लोगो को गिरफ्तार कर 17 पशु को बरामद करने में कामयाबी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment