सिद्धू कान्हो का प्रतिमा नही लगना बड़ी साजिश-भाकपा माले
जमुई : जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखण्ड में सिद्धू कान्हो के आदमकद प्रतिमा लगाने तथा जंगलो में सैकड़ो वर्षो से वास कर रहे गैर आदिवासियों तथा आदिवासियोंको वनाधिकार कानून तक पर्चा देने के सवाल को लेकर जिला मुख्यालय स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा के समकक्ष अनिश्चितकालीन धरना की गयी। वहीं धरने की अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक कल्लू मरांडी ने की।
वही धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि आदिवासियों के लंबे संघर्ष के बाद वनाधिकार कानून बना था कि जंगलो में सैकड़ों वर्षों से विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर आदिवासियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिये जमीन का पर्चा मिलना था लेकिन दो दशक बाद आज तक एक भी आदिवासियों कानून का लाभ नही मिलना आदिवासी समाज के साथ भेदभाव को दर्शाता है
वहीं किसान नेता मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि दिसंबर 2023 में चकाई प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना में जिला कल्याण पदाधिकारी चकाई अंचलाधिकारी चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी के उपस्थिति में 336 वनाधिकार कानून के तहत पर्चा के लिए आवेदन वह आज भी ठंडे बस्ते में पड़ा है।
वही भाकपा माले के नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि पिछले दिनों अमर शहीद सिद्धू-कान्हो के आदमकद प्रतिमा लगाने तथा वनाधिकार कानून के तहत जंगल में बसे आदिवासी तहत गैर आदिवासियों को बसे हुए जमीन के पर्चा से सवाल को लेकर खैरा सोनो, झाझा, चकाई प्रखंड मुख्यालयो पर आंदोलन के माध्यम से वह के अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और वन क्षेत्र पदाधिकारी के समकक्ष 336 आवेदन लिया गया था।
साथ ही साथ चकाई प्रखण्ड मुख्यालय के समकक्ष सिदो-कान्हो के प्रतिमा लगाने के लिये पत्रांक 938 दिनांक 15-12-2023 के माध्यम से जिलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण नही देना एक बड़ी राजनीतिक साजिस है।
वही धरना को सीटू नेता शंकर साह ने भी समर्थन मौके पर मोहम्द हैदर, बासुदेव रॉय, राजकिशोर किस्कू संजय रॉय, प्रदीप मंडल,बासुदेव हासदा, खुबलाल राणा, किसुन मरांडी,एतवा हेम्ब्रम, झगरु रॉय, कुसमी देवी, बड़की सोरेन, मिना मरांडी, दमयन्ती देवी, बाजो ठाकुर मैनेजर सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment