सोनो प्रखंड के स्कूलों में 12 से ज्यादा बच्चे बेहोश, गर्मी के कारण पढ़ाई के दौरान ही गिर पड़े, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - City Channel

Breaking

Monday, June 10, 2024

सोनो प्रखंड के स्कूलों में 12 से ज्यादा बच्चे बेहोश, गर्मी के कारण पढ़ाई के दौरान ही गिर पड़े, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

सोनो प्रखंड के स्कूलों में 12 से ज्यादा बच्चे बेहोश, गर्मी के कारण पढ़ाई के दौरान ही गिर पड़े, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : जमुई के सोनो प्रखंड के कई स्कूलों में आधा दर्जन से अधिक छात्र और छात्राएं गर्मी की चपेट आकर बेहोश हो गई। उनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदर्श मध्य विद्यालय सोनो, कन्या मध्य विद्यालय सोनो, उत्क्रमित दूधकसोय विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूडीह सहित अन्य स्कूलों में पढ़ाई के दौरान बच्चों की हालत बिगड़ गई।

हालत बिगड़ने के बाद शिक्षक व परिजनों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से बीमार छात्र व छात्राओं को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सोनो विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पारा 43 के पार पहुंच गया है। जिस कारण सोनो प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक विद्यालय से इस तरह की सूचना सामने आई है।

डॉक्टर राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जिस तरीके से भीषण गर्मी में इजाफा हुआ है। इसमें ज्यादा जरूरत होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले, सूती कपड़े पहनें और जब भी धूप में निकले तो सिर को कपड़े से जरूर ढके। प्यास नहीं लगने पर भी ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही भीषण गर्मी के कारण जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने पहुंचे छात्र- छात्राएं और शिक्षक सहित कुल मिलाकर 29 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई थी। झाझा में एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। साथ ही राज्य के अलग-अलग इलाके में भी गर्मी की चपेट में आने से स्कूली छात्र-छात्राएं बेहोश हुई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा 9 जून तक सभी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Pages