1 जूलाई से झाझा से खुलने वाली मेमू गाड़ी के नंबर में होगा बदलाव - City Channel

Breaking

Friday, June 14, 2024

1 जूलाई से झाझा से खुलने वाली मेमू गाड़ी के नंबर में होगा बदलाव

1 जूलाई से झाझा से खुलने वाली मेमू गाड़ी के नंबर में होगा बदलाव


झाझा/जमुई : रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 1 जूलाई से पूर्व मध्य रेल की सभी पैसेंजर गाड़ी को कोविड पूर्व नियमित गाड़ी नम्बर से चलाया जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोविड के समय आईसीएफ, डेमू और मेमू गाड़ियों को वर्तमान समय तक शून्य  नंबरिंग सिस्टम से चला जा रहा था जिसमें कुल 133 गाड़ियां शामिल थी लेकिन एक जूलाई से उन गाड़ियों से शून्य नंबर हटाकर पूर्व की तरह ही परिचालन किया जाएगा। 

नंबर बदलकर पुराने नंबर से चलने वाली गाड़ी में झाझा की भी कई मेमू गाड़ी शामिल है जिसमें झाझा से गया और गया से झाझा आने जाने वाली गाड़ी 03385-86 अब 53631-32 बनकर चलेगी तो उसी तरह से झाझा पटना झाझा गाड़ी संख्या 03273-74  को  63209-10 एवं गाड़ी संख्या 03233-34 झाझा देवघर को 63297-98 के नंबर से परिचालन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages