ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फाॅर मदर एंड चाइल्ड ने आशाकर्मी को दिया एकदिवसीय प्रशिक्षिण - City Channel

Breaking

Friday, June 14, 2024

ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फाॅर मदर एंड चाइल्ड ने आशाकर्मी को दिया एकदिवसीय प्रशिक्षिण

ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फाॅर मदर एंड चाइल्ड ने आशाकर्मी को दिया एकदिवसीय प्रशिक्षिण

झाझा/जमुई : ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फाॅर मदर एंड चाइल्ड जमुई के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के करहरा स्थित हाई स्कूल में जागृति कार्यक्रम कर एक  दिवसीय प्रशिक्षण आशाकर्मी को दी गई। 

ममता साथी के सदस्य अमन कुमार, वरूण, मेराज, सुखदेव, करण कुमार, आशा फैसिलिटेटर सुनीता कुमारी, वृंदा कुमारी, सीएचओ अकित कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया।

 इस दौरान आशाकर्मी के बीच गर्भवती महिलाओ एवं धात्री माता एवं शिशु के स्वास्थ्य विषय पर चर्चा किया। आशाकर्मी को माता मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और साथ में सुरक्षित और सुपोषित की परिकल्पना को साकार करने पर भी कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

 ममता संस्था के लोगों ने आशाकर्मी को बताया कि अगर कोई भी गर्भवती महिला क्षेत्र में मिलती है तो उनका सही समय पर स्वास्थ्य जांच करवाते रहे साथ ही साथ उनलोगों को पोषक तत्व सेवन करने के बारे में जानकारी दे। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages