24 घंटे का शुरू हुआ अष्टयाम सह हरिकीर्तन, निकली कलश शोभायात्रा - City Channel

Breaking

Friday, June 14, 2024

24 घंटे का शुरू हुआ अष्टयाम सह हरिकीर्तन, निकली कलश शोभायात्रा

 24 घंटे का शुरू हुआ अष्टयाम सह हरि कीर्तन, निकली कलश शोभायात्रा

झाझा/जमुई : प्रखंड क्षेत्र के बैजला पंचायत अंतर्गत कुसौना गांव में शुक्रवार से 24 घंटे का अष्टयाम सह हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया। अष्टयाम को लेकर कुंवारीकन्या और युवतियों के द्वारा यज्ञ स्थल से कलश शोभायात्रा निकाली गई।

 गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और हाथों में ध्वज लिए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए गांव के समीप डैम पहुंचा जहां पंडितों के द्वारा माता गंगा का स्मरण करते हुए कलश में पूजापाठ करने के बाद जल भरा और उसके बाद कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल के आसपास भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा जहां यजमान की भूमिका सहदेव यादव उनकी धर्मपत्नी जनकवा देवी ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का नाम लेते हुए अष्टयाम प्रारंभ किया।

यजमान सहदेव यादव ने बताया कि धर्म को बढ़ावा देने के साथ - साथ लोगों में सबुद्धि और गांव सहित आसपास के क्षेत्र में सुख समृद्धि बना रहे इसको लेकर अष्टयाम प्रारंभ किया गया। 

उन्होनें आगे बताया कि अष्टयाम का समापन शनिवार को हवन पूजन के साथ संपन्न किया जाएगा। अष्टयाम प्रारंभ होते ही कुसौना सहित आसपास के लोग यज्ञ स्थल पर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना के लिए  पहुंच रहे है तो वही पूरा वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Pages