जेठ की चुभने वाली गर्मी से हर तबका परेशान
अलीगंज/जमुई : जेठ माह की तीखी धुप से लोगो की परेशानी बढी हुई है।रोहणी नक्षत्र चल रहा है। इस नक्षत्र मे भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। आसमान से आग के गोले बरसा रहे है।
अलीगंज बाजार में दोपहर के समय सड़कों व बाजारों मे धुप के डर से सन्नाटा पसर रहा है।सुबह से शाम तक तेज धुप और साथ मे चल रही लू लोगो की परेशानिया बढा रही है।सोमवार को अधिक गर्म बना रहा। वैसे मौसम मे उतार चढाव भी हो रहा है।उमस भरी गर्मी है। तेज धुप के साथ लू के थपेडो से लोग दिन के समय बाहर निकलने से परहेज करने लगे है।
वहीं वाहनों पर चल रहे लोगो का शरीर गर्म हवा से जल रहा है। लोग सिर पर कपडा रखकर ही बाहर निकल रहे है। लू के थपेडे दो पहिया वाहनो व पैदल चलने वाले लोगो की परेशानी बढा रही है। स्कूली बच्चो के साथ छोटे बच्चे काफी प्रभावित हो रहे है। ऐसे मे इससे बचाव के लिए लोग घरो मे सिमटने को विवश है।
गर्मी का आलम यह है कि पंखे व कुलर भी गर्म हवा उगल रहे है। धुप से बाजार की रौनक गायब हो गई है। ऐसे मे इस चिलचिलाती धुप मे दुकानदारों को ग्राहको का इन्तजार करना पड रहा है। वहीं इस गर्मी व धुप मे बच्चों के साथ बड़ों का भी ध्यान रखना जरूरी है।
%20(28).jpeg)
No comments:
Post a Comment