समस्तीपुर में बदमाशों ने 1.20 लाख रुपए उड़ाए, बैग में ब्लेड मारकर घटना को दिया अंजाम - City Channel

Breaking

Monday, May 27, 2024

समस्तीपुर में बदमाशों ने 1.20 लाख रुपए उड़ाए, बैग में ब्लेड मारकर घटना को दिया अंजाम

समस्तीपुर में बदमाशों ने 1.20 लाख रुपए उड़ाए, बैग में ब्लेड मारकर घटना को दिया अंजाम


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनंद कुमार/अजय कुमार सिन्हा 

समस्तीपुर :  समस्तीपुर के गोला रोड स्थित यूको बैंक में सोमवार को पैसा जमा करने गए एक कारोबारी के कर्मी के बैग से बदमाशों ने 1.20 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बैंक में राशि जमा करने पहुंचे अन्य लोगों के बीच भी अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि डाबर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ तनेजा अपने कर्मी संजय कुमार को 1.95 लाख रुपए जमा करने के लिए भेजा था। कर्मी अपने पिठ्ठू बैग में रुपए लेकर बैंक गया। जहां वह काउंटर पर लाइन में खड़ा था। लेकिन इसी दौरान बदमाशों ने उसके बैग में ब्लेड मारकर 1.20 लाख रुपए निकाल लिया। काउंटर पर जाने के बाद बैग से रुपए नहीं मिलने पर उसे घटना की जानकारी हुई।

इसके बाद उसने घटना की जानकारी कारोबारी को दी। घटना की सूचना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। नगर थानाध्यक्ष को जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस बैंक में लगी सीसीटीवी खंगाल रही : 

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस बैक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इन दिनों शहर में बाइक गिरोह के सदस्यों ने हड़कंप मचा कर रखा है। आये दिन राह चलती महिलाओं से चेन छिनतई की घटनाएं हो रही है। लेकिन अबतक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस पदाधिकारी ने कहा :

पुलिस का कहना है कि बैग में ब्लेड मार कर 1.20 लाख रुपए चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages