पत्नी को बदसूरत बताकर पति ने छोड़ा, शादी के 10 साल बाद 4 बच्चों के साथ घर से पत्नी को निकाला बाहर, फिर की दूसरी शादी
सिकन्दरा/जमुई : जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र के जानसिंह डीह गांव में शादी के 10 साल बाद पति ने चार बच्चे की मां को बदसूरत बताकर घर से निकाल दिया और खुद दूसरी शादी कर ली। इसको लेकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है।
आवेदन देने के बावजूद महिला थाने कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद पीड़िता अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी शौर्य सुमन के कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि वह लछुआड़ थाना क्षेत्र के जानसिंह डीह गांव के रहने वाले विकास दास की पत्नी ममता देवी है।
महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार :
इनकी शादी 10 साल पहले जानसिंह डीह निवासी तुलसी रविदास के बेटे विकास दास के साथ हुई थी। महिला की 8 साल की बेटी विद्या कुमारी, दूसरा बेटा 5 साल का विशाल कुमार, तीसरी लड़की विशाखा कुमारी, साढ़े तीन साल की और चौथा बेटा ढाई साल का है।
वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति विकास दास ने उसे बदसूरत बताते हुए कहा कि अब उसे वह अच्छा नहीं लगती है। साथ ही मारपीट कर उसे चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद उसने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला ने महिला थाने में पहुंचकर महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद पीड़ित महिला अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची।
यहां पर आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी गई। वही एसपी शौर्य सुमन ने पूरे मामले की जांच के आदेश महिला थानाध्यक्ष को दिए। महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि ममता देवी द्वारा आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment