जमुई जिले के मशहूर हस्तियों ने अंजुमन गंगो जमन के नाम से संस्था बनाने को लेकर की बैठक आयोजित, हिंदी एवं उर्दू भाषा प्रचार के लिए करेंगे योगदान
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
जमुई : जमुई जिला के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन झा के आवास पर अंजुमन गंगो जमन के नाम से संस्था गठन हेतु किया विशेष बैठक। शहर के हिंदी साहित्य के बुद्धिजीवियों एवं उर्दू साहित्य के बुद्धिजीवियों की एक आम बैठक हुई जिसमें गण्यमान्यों लोगों ने भाग लिया।
इस बैठक में अहम् फैसले लिए गए। वहीं अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से डॉक्टर मासूम रजा को अध्यक्ष पद दिया गया, जबकि जनरल सेक्रेटरी पद के लिए मशहूर शिशु रोग डॉक्टर एस एन झा का नाम चयन हुआ एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए समाजसेवी एवं लाइफ केयर बृद्धा आश्रम के निदेेशक डॉक्टर एम एस परवाज का चयन किया गया, मोहम्मद इरशाद आलम जॉइंट सेक्रेटरी उपाध्यक्ष के लिए, एवं उपाध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम कुमारी एवं रिंकी कुमारी का चयन किया गया, जबकि समाजसेवी भवानंद अंजुमन गंगो जमन के सीनियर सदस्य बने।
दरभंगा जिले के हेड ऑफ डिपार्टमेंट अमन जेखरवी, शकील अहमद, मोहम्मद इरशाद, कोलकाता से आए हुए सदस्य शामिल रहे। वहीं जाने-माने विद्वान कवि, शायर हुए शामिल सभी विद्वानों ने अपने कविताओं के शब्दों से देश की हालत के बारे में प्रकाश डाली।


No comments:
Post a Comment