नोनीहालों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चहक प्रशिक्षण की हुई शुरुआत - City Channel

Breaking

Monday, May 20, 2024

नोनीहालों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चहक प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

नोनीहालों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चहक प्रशिक्षण की हुई शुरुआत      

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल  

सोनो/जमुई :  वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में नोनीहालों की शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों का प्रयास शिक्षा की  गुणात्मकता में विशेष सुधार करना है।

        विगत दो वर्षों से स्कूल रेडीनेंस मॉड्यूल के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले नोनीहालों की शैक्षणिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से चहक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। वर्ग एक और दो में पढ़ने वाले बच्चों के बीच भाषा ज्ञान, गणित कौशल की जानकारी विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों द्वारा देने का प्रयास विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।

          प्रखंड अंतर्गत 48 प्रशिक्षित शिक्षकों को इस कार्य के लिए चिन्हित कर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। एकदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने चहक प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षुओं के बीच अपने अनुभव और विचार साझा किए। 

          सदन में उपस्थित प्रशिक्षुओं को विभिन्न शैक्षिक कौशलों द्वारा बच्चों के बीच शिक्षा की गुणात्मकता को परोसने का कार्य करने की कला सिखाई गई। विद्यालयों में आने वाले नन्हे मुन्हे बच्चे किताबों की बोझ से मुक्त होकर स्वच्छंद वातावरण में अपने ज्ञान का अर्जन कर सके।

        इन तमाम शैक्षिक कौशलों को विभिन्न मनोरंजनात्मक तकनीक द्वारा प्रशिक्षक प्रदीप कुमार आर्य और राजीव कुमार ने आत्मसात कराए, जिससे प्रशिक्षु स्वयं प्रशिक्षित होते हुए अपने-अपने विद्यालयों में नोनीहालों के बीच गुणात्मकता को बढ़ाने का विशेष प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages