महापुर घाट से अवैध तरीके बालू उठाव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
झाझा/जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र के महापुर घाट स्थित उलाय नदी से नियमों के विरूद्ध संवेदक के द्वारा अवैध तरीके से नदी से बालू निकाले जाने पर ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन करने हुए बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से किया गया।
प्रदर्शन कर रहे रंजीत कुमार, दिलीप यादव, मल्लू यादव, राज यादव, अजय यादव, मनोज यादव, रवि कुमार, मो. मुख्तार, मो. राजा अंसारी ने आदि ने बताया कि जहां तक ज्ञात है कि नदी में बालू का उठाव तीन फीट तक किया जा सकता है लेकिन संवेदक के द्वारा महापुर घाट पर पोकलेन से बीस फीट गड्डा करके बालू निकाला जा रहा है जो नियमों के खिलाफ है।
नदी में पूरी तरह से बालू निकासी हो जाने से क्षेत्र में पानी की किल्लत होने लगेगी। लोगों ने बताया कि नदी में जगह जगह गड्डा किया जा रहा है। जिससे नदी में किसी के साथ भी अनहोनी हो सकती है। लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है ऐसे में नदी से पानी का स्त्रोत ही खत्म हो जाएगा तो आसपास के जमीन स्तर से पानी का स्तर खत्म हो जाएगा तो क्षेत्रवासी को आगे चलकर पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब संवेदक को नियम के खिलाफ बालू उठाव के लिए बोला गया तो वे हमलोगों को डराने का काम कर रहे है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि अवैध तरीके से बालू का हो रहे उठाव पर प्रतिबंध लगाया जाए।

No comments:
Post a Comment