बीडीओ ने बैजला पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों की सुनी समस्या
झाझा/जमुई : पंचायत में लोगों की समस्या को सुनने के लिए बीडीओ रविजी ने प्रखंड क्षेत्र के बैजला पंचायत के फोक्सा सहित अन्य अलग अलग गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें ग्रामीणों से आवास, राशन कार्ड सहित अन्य कई समस्याओं को सुना।
कई ग्रामीणों ने बीडीओ से आवास योजना का लाभ नही मिलना, राशनकार्ड से वंचित रहने सहित अन्य समस्याओं को रखने का काम किया। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने के कारण कई तरह की समस्या होती है।
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया कि जो भी ग्रामीणों की समस्या है उसे दूर किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद एक टीम बनाई जाएगी जो ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लोगों को जो भी समस्या है उसका अलग अलग लिस्ट बनाया जाएगा और फिर उसके बाद विभागवार कार्य किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment