पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को दी गई श्रद्धाजंलि
झाझा/जमुई : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन पर शहर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर झाझा में भाजपा की ओर से शोकसभा कार्यक्रम आयोजित कि गई।
जिसकी अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता बीके सिंह चंदेल के द्वारा कि गई। शोकसभा में भाजपा के बीडी रामएपरमेश्वर यादवए विनोद यादवए सिंटू कुमार सावए शंभू सिंह सहित अन्य उपस्थित लोगों ने पूर्व डिप्टी सुशील कुमार मोदी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
मौके पर भाजपा के वक्ताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम के निधन पर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि राजनीतिक के क्षेत्र में अपूरर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने राजनीति में सिर्फ विकास की बातों को प्रमुखता देते थे। वे भाजपा के एक ऐसे सिपाही थे जो हमेशा भाजपा को आगे बढ़ाने में काफी सराहनीय कार्य को किया।

No comments:
Post a Comment