रेलकर्मियों की समस्या के समाधान को लेकर रेलवे के हर विभाग में लगा कर्मचारी परिवाद शिविर
झाझा/जमुई : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर जोन के मुख्यालय के आदेशानुसार बुधवार को झाझा रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय सहित रेलवे के अन्य कार्यालय में कर्मचारी परिवाद शिविर लगाया गया। जिसमें हाजीपुर जोन से नियुक्त किए गए अधिकारी दानापुर मंडल के कल्याण निरीक्षण प्रकाश कुमार के अलावे स्अेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने शिविर में आने वाले रेलकर्मियों की समस्याओं को सुना।
रेलकर्मियों के द्वारा शिविर में जो भी समस्या रखी गई थी उसे हाजीपुर से आए अधिकारियों ने सुनते हुए पूर्ण भरोसा दिया कि समस्या का समाधान शत प्रतिशत कर दिया जाएगा। कल्याण निरीक्षक ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने को लेकर यह शिविर रेलकर्मियों के बीच लगाई जाती है। जहां रेलकर्मी अपनी समस्याओं को रखते है और उसे फिर समाधान किया जाता है।
शिविर रेलवे के हर विभाग में लगाने का मकसद यह होता है कि रेलकर्मियों को छोटी- बड़ी जो भी समस्या है उसे लेकर वह डिवीजन या जोन जाने में जो परेशानी होती है उस परेशानी से उन्हे बचाया जाए और अपने कार्यालय में लगने वाले शिविर में ही उसका समाधान कर लिया जाए।
स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रेलवे के हर विभाग में शिविर लगने से रेलकर्मियों के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। मौके पर अन्य कई स्थानीय रेलकर्मी भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment