मध्य विधालय सोनखार मे अवैध तरीके से टोला सेवक पद पर नियुक्ति करने की शिकायत, डीएम व डीईओ से किया जाच करने की मांग - City Channel

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

मध्य विधालय सोनखार मे अवैध तरीके से टोला सेवक पद पर नियुक्ति करने की शिकायत, डीएम व डीईओ से किया जाच करने की मांग

मध्य विधालय सोनखार मे अवैध तरीके से टोला सेवक पद पर नियुक्ति करने की शिकायत, डीएम व डीईओ से किया जाच करने की मांग            


अलीगंज/जमुई : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विधालय सोनखार मे एक पूर्व से बहाल टोला सेवक को हटाये बगैर ही प्रभारी एचएम व अन्य के मिलीभगत से बगैर वरीय अधिकारियो के निर्देश का ही एक महिला को टोला सेवक के पद पर बहाल कर दिया है।

आवेदक मुकेश कुमार ने बताया कि मेरा चयन 11-08-2009 को ही विधिवत प्रभारी एचएम व संकुल समन्वयक के द्वारा विधि सम्मत हुआ था।और मै कार्य भी कर रहा था। लेकिन उसी विद्यालय मे अवैध तरीके से बगैर बैठक व वरीय अधिकारी के आदेश का ही पुष्पा कुमारी नामक महिला को कर दिया गया है।

जबकि पूर्व से बहाल टोला सेवक न तो विधालय से अनुपस्थित रहा है और न ही त्यागपत्र दिया है।फिर भी उसी विद्यालय मे अवैध तरीके से टोला सेवक के पद पर बहाल कर दिया गया है।जबकि इस संदर्भ मे वरीय अधिकारियो को आदेश भी नही लिया गया है। 

आवेदक ने बताया कि वह लगातार कार्य कर रहा था। फिर भी अवैध तरीके से बहाल कर दिया गया है। जो  नियम के विरुद्ध है। उन्होने जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग करते हुए अवैध तरीके से बहाल टोला सेवक को हटाने की मांग किया है। 

प्रखंड शिक्षा पदधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि इस संदर्भ शिकायत मिली है विधालय प्रभारी से जाच प्रतिवेदन व सभी कागजात अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages