धनबाद पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस से बरामद हुआ शराब, बियर
झाझा/जमुई : झारखंड दिशा से रेलमार्ग के रास्ते बिहार में लाए जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ केन बियर को रेलपुलिस ने सर्च अभियान के द्वारा धनबाद पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस से बरामद किया है।
जानकारी देते हुए रेलथानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी के झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर लगते ही रेल पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें इंजन से पीछे तीसरा साधारण बोगी में एक झोला तथा एक पिठठू बैग लावारिस स्थिति में बरामद हुआ जिसको संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो बैग और झोला से भारी मात्रा में विदेशी शराब, केन बियर बरामद हुआ।
उन्होनें बताया कि सर्च अभियान में 24 पीस केन बियर और 180 एमएल का विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ है। इस संदर्भ में अज्ञात शराब तस्कर के विरूद्ध रेलथाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment