धपरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग हुए घायल - City Channel

Breaking

Monday, May 20, 2024

धपरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग हुए घायल

धपरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग हुए घायल

झाझा/जमुई : झाझा थानाक्षेत्र के धपरी गांव में रास्ता को लेकर पहले महिलाओं के बीच विवाद हुआ और DDफ़F बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। 

         इस घटना में दोनो पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए जिसे इलाज के लिए परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज हुआ। एक पक्ष से घायल की पहचान दामोदर मंडल और उसका पिता लखन मंडल तो दूसरे पक्ष से ब्रहमदेव मंडल उसका पुत्र अरबिंद मंडल, बहु गायत्री कुमारी घायल हो गई है।

      पहले पक्ष से घायल दामोदर मंडल ने बताया कि दो दिन से दूसरे पक्ष से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। वही रविवार की शाम को दोनो ओर से महिलाओं के बीच झड़प हो रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने मुझे और मेरे पिता को लोहे के बने सामग्री से मारकर घायल कर दिया।

      दूसरे पक्ष से घायल ब्रहमदेव मंडल ने बताया कि मेरी बड़ी बहु गायत्री कुमारी अपनी जमीन पर मकान बना रहा था जिसको रोकने के लिए पहले पक्ष के लोग वहां पहुंचा जिसका विरोध मेरी बहु ने की तो बहु और बेटा और मेरे साथ उक्त लोगों ने मारपीट किया जब मेरी छोटी बहु छुड़ाने के लिए आई तो उनलोगों ने उसके गले और कान से सोने का जेवर छिन लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages