भेलविंदा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग हुए घायल - City Channel

Breaking

Monday, May 20, 2024

भेलविंदा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग हुए घायल

भेलविंदा गांव में जमीन को  लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग हुए घायल

झाझा/जमुई : झाझा थानाक्षेत्र के करहरा पंचायत के भेलविंदा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला सहित दोनो पक्षों से कुल तीन लोग घायल हो गये। एक पक्ष से घायल में रूपन राय और उसकी भाभी लड़ुआ देवी तथा दूसरे पक्ष से घायल में राजू राय शामिल है। 

सभी घायलों को इलाज के लिए उसके परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया जहांघायलों का डाॅक्टर के द्वारा इलाज किया गया।  पहले पक्ष के घायल ने बताया कि ढेड़ कट्ठा जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जनभर लोगों ने हमलोगों के साथ लोहे के राॅड और अन्य चीजों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। 

    दूसरे पक्ष से घायल राजू राय ने बताया कि मै अपना घर बना रहा हूं जिसको लेकर पहले पक्ष इसका विरोध जताया जब मैनें अपने जमीन पर घर बनाने की बात की तो संतोष राय, विजय राय सहित अन्य लोगों ने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए घायल कर दिया। 

      वहीं दोनो पक्षों की ओर से हुए मारपीट को लेकर घायलों  के द्वारा पुलिस को भी सूचना दे देने कि बात बताया।

No comments:

Post a Comment

Pages