विद्यालय में अचानक शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, रेफरल अस्पताल में करवाया गया भर्ती - City Channel

Breaking

Saturday, May 18, 2024

विद्यालय में अचानक शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, रेफरल अस्पताल में करवाया गया भर्ती

विद्यालय में अचानक शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, रेफरल अस्पताल में करवाया गया भर्ती


झाझा/जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बैजला में कार्यरत एक शिक्षक की अचानक तबीयत शनिवार की सुबह बिगड़ गई जिसके बाद विद्यालय में शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया और विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकों ने आनन फानन में तुरंत अस्पताल को सूचना देकर एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल लाकर शिक्षकों को भर्ती करवाया गया जहां शिक्षक का इलाज चिकित्सक के द्वारा किया गया।

 तबीयत बिगड़े शिक्षक की पहचान बैजला के रहने वाले नरेश यादव के रूप में हुई है। शिक्षक ने बताया कि सुबह छह बजे ही विद्यालय में उपस्थित होने के जारी फरमान पर मै सुबह जल्दबाजी करते हुए बिना कुछ खाए ही विद्यालय पहुंच गया जहां मेरा बीपी  अचानक कम हो गया उसी वक्त मै विद्यालय में गिरकर बेहोश हो गया।  

शिक्षक ने आगे बताया कि सुबह छह बजे खाना नही बन पाने के कारण खाली पेट ही स्कूल जाना पड़ा । जिसके कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई। अन्य शिक्षकों का कहना है कि इतनी सुबह  विद्यालय का संचालन करने के जारी फरमान से मुझे ही नही बल्कि अन्य शिक्षकों को भी परेशानी बढ़ गई है। 

नये फरमान जारी होने के बाद शिक्षकों के साथ परेशानी बढ़ गई है। सुबह छह बजे विद्यालय पहुंचकर दिनभर भीषण गर्मी में भूखे रहकर शिक्षा देने का काम कर रहे है। इससे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई।

No comments:

Post a Comment

Pages