जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल - City Channel

Breaking

Saturday, May 18, 2024

जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल

जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल


झाझा/जमुई : झाझा थानाक्षेत्र के परसा गांव में जमीन को लेकर 1997 से चले आ रहे विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ उसके भाई और अन्य लोगों ने मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान विनोद ठाकुर के रूप में हुई है जिसे उसकी पत्नी और अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया जहां उसका इलाज किया गया।

घायल व्यक्ति के पत्नी रेणुआ देवी ने बताया कि जमीन को लेकर 27 साल मेरे पति और उसके गोतिया में झगड़ा हो रहा है। जिसमें मेरा देवर और देवरानी भी शामिल है। महिला ने बताया कि वे लोग जमीन पर बना रहे घर के एवज में चार लाख रूपए मांगा जिसपर मैने  बेटी की शादी कर लेने के बाद रूपए देने की बात कि तो देवर संजय ठाकुर उसकी पत्नी रेणु देवी गोतिया मदन ठाकुर, रूमा देवी, हाजारी ठाकुर और उसकी मां ने मेरे पति के साथ लाठी डंडा से मारपीट करते हुए घायल कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages