तेलियाडीह गांव के पास सड़क र्दुघटना में झाझा थाना में कार्यरत चौकीदार का हुआ एक्सीडेंट
निजी अस्पताल में घायल चौकीदार की स्थिति की जानकारी लेते लोग
झाझा/जमुई : धमना से झाझा आने के क्रम में झाझा थाना में कार्यरत चौकीदार सड़क र्दुघटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल होने के बाद उसे रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घायल चौकीदार की पहचान धमना गांव निवासी ललन यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार चौकीदार अपने घर से सोमवार की देर शाम को झाझा थाना अपने स्कूटी से आ रहा था कि तभी तेलियाडीह मोड़ के पास अचानक सामने से आ रही एक बड़ा वाहन उसके बाइक के आगे आकर चकमा दिया जिससे चौकीदार का स्कूटी अनियंत्रित हो गया और वह अपना वाहन लेकर सड़क किनारे गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लहुलुहान अवस्था में सड़क पर गिरे चौकीदार पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत धमना पंचायत के मुखिया प्रतीक शर्मा को सूचना दिया तो लोग मौके स्थल पर पहुंचकर उसे उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
इधर घटना की जानकारी झाझा पुलिस को भी मिली जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी एवं थाना में कार्यरत चौकीदार एवं अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचकर घायल चौकीदार की स्थिति की जानकारी लिया।

No comments:
Post a Comment