जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जनभर लोग हुए घायल - City Channel

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जनभर लोग हुए घायल

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जनभर लोग हुए घायल

    अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे घायल

झाझा/जमुई : झाझा थानाक्षेत्र के महापुर गांव में जमीन विवाद मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनो पक्षों से आधा दर्जनभर लोग घायल हो गया। 

घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को मिलने के बाद डायल 112 पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचा और मारपीट की घटना को शांत करवाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। 

घायल में एक पक्ष से उमेश यादव, भाई विकास यादव, पिता अर्जून यादव तथा दूसरे पक्ष से घायल की पहचान बिटटू कुमार, चाचा विदेशी यादव और मामा रोहन यादव के रूप में हुई है। 

एक पक्ष से घायल उमेश यादव ने बताया कि पुराना घर पर दीवार बना हुआ है उसको बल्लू यादव, बिहारी यादव, टेटू यादव, बिटटू यादव मकान तोड़ दिया जिसको मना किया तो वे लोग लगभग दर्जनभर से अधिक लोगों ने लोहे  के राॅड, खंती आदि चीजों से मारपीट करते हुए हमलोगों को घायल कर दिया। 

दूसरे पक्ष से घायल बिटटू कुमार ने बताया कि मेरे घर के आगे जमीन को लेकर पहले पक्ष के लोग पूर्व से ही विवाद करते आ रहा है उसी बात को लेकर फिर से वे लोग विवाद करते हुए हमलोगों के साथ लोहे के राॅड आदि से मारपीट करते हुए हमलोगों को घायल कर दिया। 

दोनो पक्षों से घायलों का अस्पताल में इलाज होने के बाद दोनो  पक्षों की ओर से थाना में आवेदन देने  के लिए थाना पहुंचा।

No comments:

Post a Comment

Pages