रेल गाड़ियों मे स्वच्छता को लेकर चलाया गया जांच, जागरूकता अभियान - City Channel

Breaking

Thursday, May 16, 2024

रेल गाड़ियों मे स्वच्छता को लेकर चलाया गया जांच, जागरूकता अभियान

रेल गाड़ियों मे स्वच्छता को लेकर चलाया गया जांच, जागरूकता अभियान

झाझा/जमुई : हाजीपुर जोन के द्वारा इन दिनों विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता को लेकर काफी सजग है। 

वहीं गुरूवार को रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय  के पदाधिकारी सीएचआई गिरीश कुमार की अगुवाई में झाझा रेलवे स्टेशन के अप एवं डाउन प्लेटफार्म के साथ रेलवे स्टेशन परिसर पर संघन जांच के साथ रेलयात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। हालांकि जांच के दौरान किसी भी रेलयात्रियों के द्वारा गंदगी फैलाते नही पकड़ा गया। 

बीते अप्रैल माह में हाजीपुर जोन के दानापुर डिवीजन से 544 रेलयात्रियों को स्टेशन परिसर के साथ गाड़ियों में गंदगी फैलाने पर कुल एकलाख पांच हजार रूपए जुर्माना राशि वसूला गया था। वही सीएचआई ने रेलयात्रियों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता भी वैसे ही बनाकर रखे जैसे आप अपने घर और आसपास को रखते है।

      रेलवे स्टेशन पर अगर कुछ खान पान की सामग्री खाने के बाद जो प्लेटफार्म पर फेंक देते है वह कार्य न करे बल्कि डस्टबीन का प्रयोग करे। यात्रा के दौरान भी गाड़ियों में गंदगी न फैलाए जिससे अन्य रेलयात्रियों को परेशानी हो। सीएचआई ने रेलयात्रियों को रेलवे स्टेशन, गाड़ियों मे स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment

Pages