जनशताब्दी एक्सप्रेस से बरामद हुई बीस बोेतल विदेशी शराब - City Channel

Breaking

Thursday, May 16, 2024

जनशताब्दी एक्सप्रेस से बरामद हुई बीस बोेतल विदेशी शराब

जनशताब्दी एक्सप्रेस से बरामद हुई बीस बोेतल विदेशी शराब 

                जनशताब्दी एक्स्प्रेस से बरामद की गई शराब

झाझा/जमुई :  जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान अप में बंगाल दिशा से आने वाली गाड़ी संख्या 12023 अप हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद किया है।

 दरअसल रेलपुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी एवं आरपीएफ ने उक्त गाड़ी के रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन पर लगते ही सर्च अभियान चलाया गया तो इंजन से सटे साधारण बोगी के शौचालय के पास छिपाकर रखे गए दो पीठठू बैग को बरामद किया जिसकी तलाशी ली जाने पर दोनो बैग से अलग अलग ब्रांड का विदेशी शराब बरामद हुआ।

 रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि दोनो बैग से दस दस बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है। इस संदर्भ में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ रेलथाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages