झाझा के दो निजी अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण
झाझा/जमुई : शहर में चल रहे निजी अस्पताल सही मानकों के आधार पर संचालित हो रहा है कि नही इसको लेकर जमुई एसडीएम अभय कुमार तिवारी गुरूवार को शहर के इमरजेंसी अस्पताल, अपोलो अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले इमरजेंसी अस्पताल पहुंचा जहां उन्होनें चिकित्सक सहित मरीजों के लिए क्या क्या संसाधन है उसकी जांच की। इसके अलावे उन्होनें अपोलो अस्पताल में पहुंचकर भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपोलो अस्पताल में डाॅक्टर, मरीजों के लिए मिलने वाले संसाधन के बारे में जानकारी अस्पताल के संचालक से लिया।
निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि निजी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के लिए जो भी शहर में निजी अस्पताल है उसका पंजीकरण हुआ कि नही। निजी अस्पताल में रहने वाले डाॅक्टर सही है या नही। इसके अलावे अन्य कई चीजों का निरीक्षण करते हुए अस्पताल संचालक से पूछताछ किया गया।
उन्होनें कहा कि शहर में जितने भी निजी अस्पताल है उनसभी का जल्द ही लिस्ट मांगा जाएगा और जिन अस्पताल का पंजीकरण नही हुआ होगा उसके खिलाफ फिर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment