रील्स की दौड़ में रियलिटी दिखा रहे तौसीफ जख्मी सर्कस - City Channel

Breaking

Friday, May 17, 2024

रील्स की दौड़ में रियलिटी दिखा रहे तौसीफ जख्मी सर्कस

रील्स की दौड़ में रियलिटी दिखा रहे तौसीफ जख्मी सर्कस     


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो/जमुई : वर्तमान समय में आधुनिकता  इस कदर युवा मानसिकता पर हावी हो चुकी कि उन्हें धरातल पर होने वाली चीजें देखने का वक्त भी नहीं मिल पाता। एक समय था जब कई अलग-अलग कंपनियों के नाम से मशहूर सर्कस की कंपनियां अलग-अलग जगहों पर जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती थी। 

सर्कस में काम करने वाले हुनरबाज और निडर कलाकारों ने न जाने कितने वर्षों तक अपनी कला और हुनर का परिचय दें दर्शकों से लेकर आम जनों का मनोरंजन किया। वहीं  वर्तमान समय में मोबाइल पर आने वाले टिकटोक ओर रील्स ने इन कलाकारों की प्रतिभा को किसी अंधेरे कोने में छीपने को विवश कर दिया। 

तमाम तरह की निराशा और असफलताओं के बावजूद भी कुछ ऐसे कलाकार आज भी मौजूद हैं जिनकी प्रतिभा समय-समय पर उभर कर सामने आ ही जाती। प्रखंड क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के बुढ़ियालापर में तौसीफ जख्मी सर्कस द्वारा दिखाए जा रहे प्रतिभा को देखकर आज भी ग्रामीण दांतों तले उंगली दबाने को बाध्य हैं। 

सप्ताह दिन पूर्व से चलाए जा रहे सर्कस में एक व्यक्ति को 16 घंटे तक लगातार जमीन के अंदर रखा गया जिसे ग्रामीणों की उपस्थिति में 16 घंटे पश्चात सही सलामत जमीन से निकल गया, इस प्रकार न जाने कितनी ही प्रतिभाएं सर्कस में काम करने वाले कलाकारों के अंदर छुपी हुई है जिसे लोगों के बीच प्रस्तुत करते हुए उनकी आजीविका  बढ़ाने का प्रयास करना हम सभी का भी दायित्व है।

 सप्ताह भर तक चले सर्कस के डायरेक्टर तौसीफ, सहायक विजय दिलखुश, इकराम, रिजवान और दर्जनों की संख्या में आए कलाकारों ने गांव वालों का भरपूर मनोरंजन किया जिससे युवा से लेकर बुजुर्गों को अपने बचपन की स्मृतियां तरो ताजा हो गई। 

No comments:

Post a Comment

Pages