अतिक्रमण की समस्या से पीड़ित ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से की शिकायत
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत स्थित पीसीसी सड़क पर अतिक्रमण को ले ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से शिकायत कर समस्या के तत्काल समाधान की मांग की। मामला पैरामटिहाना अंतर्गत खपरिया चौक से मटिहाना तक जाने वाली सड़क को लेकर है।
बिहार सरकार के पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क को लघु सिंचाई विभाग जमुई द्वारा मरम्मतीकरण कर पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। सड़क निर्माण के पश्चात ग्रामीणों के लिए एक और जहां आवागमन का मार्ग सुगम हुआ वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने सड़कों पर जबरन हस्तक्षेप करना प्रारंभ कर दिया।
खपरिया चौक से मटिहाना बजराडीह तक जाने वाली सड़क पर गांव के ही रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने चार दिवारी से लेकर मवेशियों को बांधने का कार्य प्रारंभ कर दिया, जिससे सड़कों पर आवागमन का मार्ग अवरुद्ध होना प्रारंभ हो गया।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने-जाने वाले राहगीरों से लेकर विद्यालयी बच्चों को सड़कों पर फैली गंदगी और नालियों के बहते पानियों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में ग्रामीण प्रकाश दास ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच पड़ताल कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।
आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी जमुई और जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी को देते हुए समस्या से अवगत कराया गया। इस बाबत पंचायत मुखिया रंभा देवी ने अतिक्रमण की समस्या के कारण सड़कों पर राहगीरों को होने वाली परेशानियां जल्द दूर करने की मांग की जिससे आवागमन का मार्ग सामान्य गति से प्रारंभ हो।

No comments:
Post a Comment