ममता दत्त शर्मा ने संभाली लाल दयाल पब्लिक स्कूल की कमान - City Channel

Breaking

Sunday, May 19, 2024

ममता दत्त शर्मा ने संभाली लाल दयाल पब्लिक स्कूल की कमान

ममता दत्त शर्मा ने संभाली लाल दयाल पब्लिक स्कूल की कमान


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा


मुजफ्फरनगर-खतौली :  मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में लाल दयाल पब्लिक स्कूल की कमान ममता दत्त शर्मा ने संभाल ली है। ममता शर्मा ने कहा कि कम फीस मे बच्चो को अच्छी शिक्षा अच्छे शिक्षक, अच्छी ट्रांस्पोर्ट व मुहैईया कराई जायेगी। साथ ही ममता ने कहा कि इसी सेशन में वो स्कूल को एक अच्छी शिक्षा की ओर ले जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो इस नाम को बहुत ऊपर तक लेकर जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Pages