विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्टेशन चित्र प्रदर्शनी, तंबाकू इस सदी का सबसे कड़ा राक्षस - City Channel

Breaking

Friday, May 31, 2024

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्टेशन चित्र प्रदर्शनी, तंबाकू इस सदी का सबसे कड़ा राक्षस

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्टेशन चित्र प्रदर्शनी, तंबाकू इस सदी का सबसे कड़ा राक्षस


इसके इस्तेमाल से हर साल 80 लाख लोगों की होती है मौत : बीके तरुण

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर :  समस्तीपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्मा-कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से स्थानीय जंक्शन पर तंबाकू निषेध चित्र प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीआरएम आलोक झा ने  किया।

वहीं मौके पर एडीआरएम ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर लोगों को तंबाकू छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए। तंबाकू लोगों को धीरे-धीरे मौत के करीब ले जाता है। वहीं एडीआरएम बीके तरुण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू इस सदी का सबसे बड़ा राक्षस है। इसकी चपेट में आकर हर साल विश्वभर में 80 लाख लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। जो आंकड़ों में कोरोना द्वारा अब तक हुई कुल मौतों से बहुत ज्यादा है। बल्कि हर 6 सेकेंड में 1 मौत का कारण तंबाकू है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल का विषय चुना है तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना। विश्वभर में 10 लाख से अधिक बच्चे तंबाकू की खेती में शामिल हैं। 10 सिगरेट का सेवन करने वालों में से 9 लोगों ने 18 साल से कम की आयु में इसका सेवन करना शुरू किया। पूरे विश्व में 40 लाख बच्चे जिनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच है, किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। इसके सेवन से 25 प्रकार के कैंसर होते हैं।

90% मुख के कैंसर का कारण तंबाकू का सेवन है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सभी सदस्य किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से पूर्णतया मुक्त हैं। नशे का सेवन करने वाले 1035 लोगों से यहां दी जाने वाली राजयोग की शिक्षा का प्रयोग कराया गया। इसमें से 97% लोगों ने नियमित राजयोग का अभ्यास किया और इस लत से पूर्ण रूप से छुटकारा पाया।

मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृष्ण भाई ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के सहयोग से हर साल हमें यह सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। इससे हजारों रेल यात्रियों को व्यसनों से मुक्त होने की जागरूकता आती है।

वहींकार्यक्रम के अंत में बीके तरुण ने एडीआरएम सहित कई रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एईई (इलेक्ट्रिकल) सुनील कुमार, आईओडब्ल्यू हरिशंकर सहित कई अधिकारी और कर्मचारीगण के अलावा ओम प्रकाश भाई, वरुण भाई, विनय भाई, विजय भाई आदि उपस्थित रहे।

समस्तीपुर कोर्ट में तंबाकू सेवन नहीं करने की दिलाई गई शपथ : 

वहीं बताते चलें कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पवन कुमार झा द्वारा कराया गया। 

इसमें समस्तीपुर जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीण, अध्यक्ष/सचिव, जिला वकील संघ, समस्तीपुर और व्यवहार न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के कर्मचारी उपस्थित हुए। किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने का शपथ दिलाई गई। साथ ही कार्यालय परिसर को भी तम्बाकू मुक्त रखने का भी शपथ लिया गया। मौके पर प्रभारी सुधांशु पाण्डेय, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आदि शामिल रहे।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सदर अस्पताल में भी कार्यक्रम :

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन समस्तीपुर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में सीडीओ डॉक्टर विशाल कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्ञानेंद्र शेखर, जिला लेखा प्रबंधक पंकज कुमार, जिला अनुश्रवण और मूल्यांकन पदाधिकारी अलोक कुमार, जिला योजना समन्वयक आदित्य नाथ झा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट मोहम्मद आरिफ अली सिद्दीकी, DQAC ज्ञानेंद्र कुमार, VBDS, ANM स्कूल की छात्रा के अलावे होमी भाभा कैंसर संस्थान की टीम ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages