ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं : पहला नंबर का टोकन मिलने पर भी नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट - City Channel

Breaking

Friday, May 31, 2024

ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं : पहला नंबर का टोकन मिलने पर भी नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट

ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं : पहला नंबर का टोकन मिलने पर भी नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट


🔸रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए घण्टों खड़े रह रहे यात्री।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर : बता दें कि अभी समान्य रिजर्वेशन नहीं मिलने के बाद तत्काल टिकट के लिए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रीगण रात भर जाग कर लाइन में लग कर काउंटर खुलने का वेट कर रहे हैं। फिर भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। दर्जनों लोग तत्काल टिकट के लिए कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है। अंत मे उन्हें निराश होकर अपने घर को लौटना पड़ रहा है।

हालांकि यह बता दें कि रिजर्वेशन इंचार्ज सुबोध कुमार गुप्ता का कहना है कि सारा सिस्टम ऑनलाइन है। एक साथ पूरे देश में तत्काल टिकट की बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है। बल्कि यह मामला पिछले एक सप्ताह से लगातार पहला टिकट भी वेटिंग हो रहा है। इससे कई दिनों से टिकट के प्रयास में लगे यात्री गाली तक दे देते हैं। समान्य रिजर्वेशन नहीं मिलने पर यात्री का तत्काल टिकट पर जोर पड़ रहा है।

 ट्रेनों में भीड़ की हुई बढ़ोतरी  :

यह भी बताते चलें कि स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टी चल रही है। जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई है। लंबी दूरी की ट्रेनों में अगले माह तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोग तत्काल टिकट के लिए रात भर जाग रहे हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में ट्रेन खुलने से 24 घंटा पहले तत्काल टिकट काटे जाने का प्रावधान है।

ऐसी स्थिति में समान्य रिजर्वेशन नहीं मिलने पर यात्री तत्काल टिकट के लिए प्रयास करते हैं। ताकि वे सफर कर पाएं। लेकिन समस्तीपुर रिजर्वेशन केंद्र से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

व्यवस्था पारदर्शी हो इसके लिए दिया जा रहा है टोकन :

बता दें कि तत्काल टिकट पाने वालों के लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चलता है। इसलिए सुबह से ही रिजर्वेशन केंद्र के बाहर यात्रियों की एक लंबी लाइन लग जाती हैं। तत्काल टिकट काउंटर 10 बजे से AC और 11 बजे से स्लीपर का खुलता है। वहीं सुबह के 9 बजे रिजर्वेशन केंद्र के कर्मी आरपीएफ की मौजूदगी में लाइन में लगे यात्रियों को टोकन नंबर उपलब्ध कराते हैं। साथ ही महिला और पुरूष का अलग-अलग लाइन लगाया जाता है। जिससे लाइन में लगे यात्रियों को 1,2,3 के हिसाब से टोकन दिया जाता है। उसी आधार पर यात्री रिजर्वेशन काउंटर पर खड़ा होते हैं। जहां 10 बजे काउंटर खुलते ही उनका टिकट काटा जाता है।

वेटिंग टिकट मिलने से यात्री हैं नाराज :

तीन से चार दिनों के इंतजार के बाद भी काउंटर से वेटिंग टिकट मिलने से यात्री सरकार की इस व्यवस्था से नाराज हैं। वहीं यात्रियों का कहना है कि कई-कई दिनों तक कन्फर्म टिकट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहला टिकट भी वेटिंग मिल रहा है। कुछ ही सेकंड में सीट फुल होकर वेटिंग मिलता है। आखिर एक भी टिकट नहीं मिले तो इस व्यवस्था का क्या लाभ है।

डीआरएम ने बताया : 

रेगुलर ट्रेनें फुल है। अभी समस्तीपुर मंडल से 15 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न रुटों पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्री रेगुलर ट्रेनों के अलावा समर स्पेशल ट्रेनों में प्रयास करें, तो उन्हें टिकट जरूर मिल जाएगा। समस्तीपुर में तत्काल टिकट की व्यवस्था पारदर्शी है।

No comments:

Post a Comment

Pages