लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली ने किया मॉर्निंग समर कार्निवल का आयोजन - City Channel

Breaking

Saturday, June 1, 2024

लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली ने किया मॉर्निंग समर कार्निवल का आयोजन

लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली ने किया मॉर्निंग समर कार्निवल का आयोजन 

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा

मुजफ्फरनगर-खतौली : दिन शनिवार आज दिनांक 01.06.2024 को शहर के लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली में 10 दिन का मॉर्निंग समर कार्निवल का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन में छात्र - छात्राओं सहित सभी उम्र के व्यक्तियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। बताते चलें कि इस कार्निवल में डांस, म्यूजिक, आर्ट, क्राफ्ट, बैडमिंटन, कैलीग्राफी, इंग्लिश स्पीकिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नगर के सम्मानिय नागरिकों एवं उपस्थित अभिभावकों ने उपरोक्त कार्निवल की खूब सराहना की। 

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा के अलावा, समस्त स्टाफ एवं पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल जैन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages