गैस सिलेंडर ग्राहको को करवाना होगा ई-केवाईसी अन्यथा नही मिलेगी रसोई गैस
अलीगंज/जमुई : रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर ग्राहको को ज्ञात हो की पेट्रोलियम एवं गैस मंञालय के आदेशानुसार सभी ग्राहको को ई-केबाईसी करवाने के लिए कहा जा रहा है पेट्रोलियम एव गैस मंत्रालय ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। और साथ ही ई -केवाईसी कराने की अंतिम तिथि भी तय कर दिया है।
अब ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक है।नवाज भारत गैस एजेंसी दीननगर सिकंदरा के संचालक मो परवेज अली ने बताया कि भारत सरकार गैस मंञालय ने सभी गैस ग्राहको को 31 मई 2024 तक ई केवाईसी नही कराने पर गैस सिलेंडर नही दिया जाएगा।
ऐसे मे उन्होने सभी ग्राहको को जल्द से जल्द ई केवाईसी कराने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होने बताया कि गैस सिलेंडर ग्राहको को गैस ऐजेनसी के कार्यालय मे जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से ई केवाईसी करवाना होगा।
उन्होने बताया कि पहले 31 दिसम्बर 23 तक ही रखा गया था, लेकिन ई केवाईसी काफी कम हो पाया था। इसलिए तिथि बढाया गया है। भारत गैस संचालक मो अली ने बताया कि ई केवाईसी के लिए उपभोक्ताओ को नाम से गैस कनेक्शन है उन्हे अपना आधार कार्ड और और गैस कार्ड लेकर गैस ऐजेनसी कार्यालय मे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जाए और अपना ई केवाईसी करवा ले।
सभी ग्राहक निश्चित रूप से अपना ई केवाईसी निर्धारित समय सीमा तक करवा ले। अन्यथा गैस सिलेंडर नही दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment