विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरसंडा पंचायत के पंचायत सरकार भवन मे रविवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।जागरूकता शिविर मे लोक अदालत एडिआर सिस्टम मेडिसन के लिए जागरूक किया गया।
प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद एवम पारा विधिक सेवक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को जमूई मे लोक अदालत शिविर लगाए जाएंगे जिसमे योजना से पीड़ित व्यक्तियो के सहायता पहूचाने के लिए कानूनी संरक्षण प्रदान किये गए। ऐसे व्यक्तियो को निशुल्क विधिक सेवा प्राधिकार मुहैया कराया जाता है।
इसके अतिरिक्त भी समाज मे शोषण एव वंचित लोगो के लिए नालसा की विभिन्न योजना चलायी जा रही है। जिससे उनको विधिक अधिकारो का संरक्षण हो सके। पीड़ित व्यक्ति विधिक सहायता के लिए प्राधिकार मे आवेदन स्वय ऑनलाइन पैनल अधिवक्ता तथा पारा विधिक के माध्यम से दे सकते है।
बैठक में मूखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि विषुणदेव प्रसाद पंच ललिता देवी, पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव,सिघेशवर महतो उर्फ डोपाल जी के अलावे कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment