सुंदरनगर गांव में सड़क नही रहने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, आंदोलन करने की कह रहे है बात
झाझा/जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चितोचक के बगल में स्थित सुंदरनगर गांव में आजतक सड़क निर्माण नही होने से यहां पर रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सुंदर नगर में लगभग 200 से भी अधिक घर और लगभग 3000 से भी अधिक आबादी वाला सुंदरनगर में सड़क नही रहने से सुंदरनगर की सुंदरता खोती जा रही है। घर के आगे सड़क नही रहने के कारण ग्रामीणों को उबड़ खबड़ रास्तें से ही आवागमन होना मजबूरी बन गई है।
सुंदरनगर में रहने वाले गौतम पटेल, सुनील चैधरी, दिलीप पासवान, चंपा देवी, सोनी देवी, दिलीप हरिजन, संतोष यादव, माहिम अंसारी, आबिद अंसारी आदि का कहना है कि चुनाव के वक्त हर उम्मीदवार सुंदरनगर में सड़क बनाने की बात करते है लेकिन चुनावी वादा सिर्फ वादा ही बनकर रह जाते है।
एक तरफ सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का निर्माण करा रही है तो दूसरी ओर इस गांव की सड़क पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नही दिया जाता है। लोगों ने बताया कि सड़क नही रहने के कारण बरसात के दिनों में हमलोगों को मुख्य सड़क पर जाने के लिए कीचड़मय रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है जिससे अत्यधिक परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात से पूर्व अगर स्थानीय जनप्रतिनिधि गांव में सड़क का निर्माण नही करवाती है तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगें।

No comments:
Post a Comment