मूसलाधार बारिश से जमुई नगर परिषद के दावों की खुली पोल
जमुई : जमुई में मंगलवार की सुबह तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई वहीं जिले के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल में भी पानी जमा हो गया। जहाँ गंदे पानी से होकर मरीजों को गुजरना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं इमरजेंसी वार्ड तक जाने वाले रास्ते वह मुख्य द्वार पर भी वर्षा का पानी जमा हो गया। बता दे कि मंगलवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई साथ ही रुक-रुक कर दिन में भी कई बार मूसलाधार बारिश हुई इसको लेकर शहर के कृष्णपट्टी महाराजगंज. महिसौड़ी. शांति नगर, पुरानी बाजार, नीमा रंग आदि इलाके में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
हालांकि प्रत्येक बरसात के मौसम में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हर बार नगर परिषद की ओर से बेहतर इंतजाम करने के दावे किए जाते हैं लेकिन जब भी वर्षा होती है नगर परिषद की व्यवस्था की पोल खुल ही जाती है।

No comments:
Post a Comment