मनरेगा से बना नाला एक माह के अंदर हल्की बारिश मे ही हुआ ध्वस्त नाले की सामग्री व गुणवत्ता की खुली पोल
जमुई : जमुई जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत टाइड और अनटाइड के माध्यम से पंचायत के हर एक वार्ड में नाले का निर्माण कराया जा रहा है और इस कार्य को लेकर मुखिया सहित मनरेगा विभाग के अधिकारी व कर्मी गुणवत्ता की ढोल पीट विकास की गाथा गा रही है।
वही गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मनरेगा के तहत लाखों रुपए की राशि खर्च कर एक महीने पहले नाले का निर्माण कराया ताकि वार्ड वासियों को कीचड़ से होकर नहीं गुजरना न पड़े।
लेकिन वार्डवासियों को यह कहा पता था कि नाला निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही ध्वस्त हो जाएगा।नाला निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगाए जाने के कारण नाला बने एक महिने भी नहीं बीता और हल्की बारिश में नाला धड़ाम से ध्वस्त हो गया।
ऐसे में अगर नाला निर्माण कार्य में अनियमितता नहीं बरती जाती तो एक महीने पहले बने नाला हल्की बारिश में ध्वस्त नहीं हो जाता।इसके पूर्व भी जब नाला निर्माण का कार्य चल रहा था, तो नाले में लगाए जा रहे घटिया सामग्री का वार्ड वासियों ने घोर विरोध किया लेकिन वार्ड वासियों का एक भी नहीं बात सुन गया।

No comments:
Post a Comment