बीईओ नही कर रहे स्कूली बच्चो के स्थानांतरण पञ पर हस्ताक्षर, छाञ व अभिभावको मे पनप रहा आक्रोश - City Channel

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

बीईओ नही कर रहे स्कूली बच्चो के स्थानांतरण पञ पर हस्ताक्षर, छाञ व अभिभावको मे पनप रहा आक्रोश

बीईओ नहीं कर रहे स्कूली बच्चों के स्थानांतरण पञ पर हस्ताक्षर, छाञ व अभिभावकों में पनप रहा आक्रोश


अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो गांव के बच्चे व अभिभावको ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिश्चंद्र सिंह के द्वारा स्कूल स्थानांतरण प्रणाम पञ पर हस्ताक्षर नही करने की शिकायत डीईओ व डीएम से किया है। 

पीयूष कुमार, रविशंकर कुमार, अर्जुन कुमार, भोलानाथ यादव, गोरेलाल कुमार, कविता कुमारी, सुमन कुमार, राजेश कुमार, सरिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अभिभावक सुमन सिंह,अर्जुन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, सुरेश यादव, मनोज यादव, सुलेखा देवी, पूजा कुमारी सहित कई अभिभावक व छाञ-छाञाए ने बताया कि इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड बीआरसी का 15 दिनो से स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर बीईओ हरिश्चंद्र सिंह के द्वारा हस्ताक्षर नही किया जा रहा है।

 नतीजतन छाञ-छाञाए व अभिभावक बीईओ कार्यालय का चक्कर काट रहे है। बीआरसी कार्यालय का चक्कर काट रहे अभिभावक व छाञ-छाञाओ मे इस समस्या को लेकर आक्रोश पनप रहा है। वही अभिभावक व स्कूली छाञ-छाञाए का कहना है कि अष्टम वर्ग की पढ़ाई संपन्न होने के बाद दुसरे विद्यालय मे नवम क्लास मे दाखिला लेने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर होना आवश्यक है।इसी को लेकर सभी छाञ-छाञाए व अभिभावक 15 दिनो से बीआरसी कार्यालय का चक्कर काट रहे है।

ग्रामीणो ने बताया कि इस चिलचिलाती धुप मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर बीईओ का हस्ताक्षर के लिए रोज सुबह से शाम तक परेशान हो रहे है। साथ ही छाञ-छाञाओ व अभिभावको ने बताया कि कुछ छाञ-छाञाओ का स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया गया है। 

वहीं कुछ अभिभावक व छाञ-छाञाए ने बताया कि कार्यालय मे हस्ताक्षर के नाम पर दो-दो सौ रूपये की वसुली भी किया जा रहा है। छाञ-छाञाए ने बताया कि बीईओ कार्यालय मे स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के नाम पर अवैध के साथ जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है। 

      वही अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंडिपेंडेंट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ऐशोसियेशन संघ के राज्य प्रतिनिधि आनंद लाल पाठक, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष अभय मोहित सहित कई लोगो व स्कूल प्रधान ने बताया कि प्राईवेट विद्यालय जो कि बिहार सरकार से संबद्धता प्राप्त है।और वर्ग अष्टम के पास बच्चो को वर्ग नवम मे नामांकन के लिए विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिश्चंद्र सिंह के द्वारा टाल-मटोल के साथ छाञ-छाञाओ व अभिभावको को परेशान किया जा रहा है। जो काफी निंदनीय है।

     एक ओर शिक्षा को बढावा देने के लिए कई लोक लुभावन व स्लोगन लिखकर बच्चो को विद्यालय से जोडने के लिए मुहिम चला रखी है। लेकिन कुछ शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी परेशान करने पर तुले है। इस तरह की हरकत से छाञ-छाञाए व अभिभावक परेशान होकर डीईओ व डीएम से शिक़ायत किया है।

     बीईओ हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि कूछ टीसी पर हस्ताक्षर किए गए है। कूछ और जो स्कूल नामांकन रजिस्टर से मिलान करने के बाद कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages