अगलगी कांड में 1.64 करोड़ का नुकसान, कुव्यवस्था का मामला आया सामने
🔸यार्ड में रखा रेलवे के निर्माण विभाग का तांबा केबल वायर जला।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा
समस्तीपुर : बताते चलें कि समस्तीपुर जंक्शन के पुराने मालगोदाम के पास दो दिन पूर्व यार्ड में हुई अगलगी कांड का आरपीएफ और रेलवे की टीम ने शुक्रवार को विभाग को संयुक्त रिपोर्ट सौंपी। उक्त रिपोर्ट में इस घटना में 1 करोड़ 64 लाख 92 हजार रुपए के सामान के क्षति का आकलन दर्शाया गया है।
इस अगलगी में यार्ड में रखा रेलवे के निर्माण विभाग का तांबा का केबल वायर, लेदर पाइप के साथ ही अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया। हालांकि फिलहाल यार्ड में आग किस कारण से लगी थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस रिपोर्ट में आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे सिंगनल विभाग, संरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे। इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में निर्माण विभाग के कुछ अधिकारी पर गाज गिर सकती है।
रिपोर्ट में लापरवाही आई सामने :
बता दें कि अगलगी होने का कारण का पता आरपीएफ और अधिकारियों की संयुक्त रिपोर्ट में सामानों के रख रखाव में लापरवाही की भी बात सामने आई है। यह बताते चलें कि जहां पर निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों का सामान खुले में ही रखा गया था। वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। सिर्फ सुरक्षा के नाम पर 6 निजी सुरक्षाकर्मी थे। वहीं स्टॉक स्थल पर पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही लाइटिंग का भी अभाव था। जिसके चलते आग लगने के बाद इसके नियंत्रण में दमकल टीम को परेशानी का समाना करना पड़ा। पानी खत्म होने पर दूसरे जगह जाना पड़ा। इससे आग के नियंत्रण में काफी विलंब हुआ। इससे काफी बड़ा नुकसान हुआ है।
बुधवार को देर रात लगी थी आग :
बुधवार को देर रात करीब 10 बजे रेलवे यार्ड में आग लगी थी। आग करीब 100 मीटर में फैल गई थी। जिससे आग पर काबू पाने के लिए 40 दमकल टीम को समस्तीपुर के साथ ही साथ मुजफ्फरपुर से भी लाया गया था। यह आग लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।


No comments:
Post a Comment