ई रिक्शा पलटने से उसपर सवार दादी पोता हुआ घायलए रेफरल अस्पताल झाझा से सदर अस्पताल जमुई किया गया रेफर
झाझा/जमुई : बुधवार को झाझा थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक रामडीह गांव के पास ई रिक्शा पलट जाने से उसपर सवार दादी पोता घायल हो गया। वही रास्ते से गुजर रहे लोहजारा गांव के रहने वाले सीताराम तुरी ने ई रिक्शा पलटा देखकर तुरंत डायल 112 की पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल बच्चा और उसकी दादी को स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डयूटी पर तैनात डाॅक्टर नबाब गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज किया।
लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई थी तो वही दूसरी ओर उसकी दादी के कंधा में गंभीर चोट देखते हुए डाॅक्टर ने दोनो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया जहां बच्चे की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृत बच्चे की पहचान कर्मा पंचायत के मंगलाटांड गांव के रहने वाले अनिल कुमार का तीन वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में हुई।
वही घायल दादी की पहचान पोसो देवी के रूप में हुई है। घायल दादी ने बताया कि सिमुलतला जाने के लिए मैं अपने पोते को लेकर अपने घर से निकला और कटहराटांड के पास ई रिक्शा पर सवार हुई थी।

No comments:
Post a Comment