50-60 लोगों ने एक घर पर हमला करते हुए घर के चार सदस्यों के साथ की मारपीट
झाझाजमुई : नगर क्षेत्र के हेलाजोत में 50 की संख्या में लोग पहुंचकर एक घर पर हमला करते हुए घर के चार सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसमें एक महिला सहित कुल चार लोग घायल हो गया।
घायल की पहचान छोटू कुमार, राजवीर कुमार, अंशु कुमार और उसकी मां मंजू देवी के रूप मंे हुई है। अंशु का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है जबकि घायल महिला औैर उसका दो पुत्र राजवीर कुमार, छोटू कुमार को लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज किया गया।
लेकिन राजवीर की स्थिति नाजुक रहने पर डाॅक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। घायल युवक के बड़े भाई रूपेश कुमार ने बताया कि मै खाना खाने के बाद अपने घर पर सोए हुए थे कि तभी बबलू सिन्हा, लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के संदीपी क्षेत्र के रहने वाले धर्मा पासवान सहित चरघरा पासवान टोला के लगभग 50 से भी अधिक लोग बंदूक, राॅड, लाठी आदि से लैस होकर घर पर आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा।
जब मेरा तीनो भाई और मां मुझको बचाने की कोशिश किया तो वे लोग उसके साथ भी मारपीट की। घटना को अंजाम देते हुए घायल कर दिया। घायल मंजू देवी ने बताया कि मारपीट करने के बाद मेरे गले और कान से सोने का जेवर भी उनलोगों ने छिन लिया।

No comments:
Post a Comment