जमुई डी ए भी स्कूल दसवीं के रिज़ल्ट में सबसे आगे - City Channel

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

जमुई डी ए भी स्कूल दसवीं के रिज़ल्ट में सबसे आगे

जमुई डी ए भी स्कूल दसवीं के रिज़ल्ट में सबसे आगे 


सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साह

जमुई जिला का डीएभी स्कूल 2024 के सीबीएससी बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा में यहाँ के छात्र-छात्राओं ने सभी विद्यालयों को पीछे छोड़ दिया।

(1) सुहानी भारती 96.6  

(2) शीर्ष कुमार 96.6 

(3) अभीषेक कुमार 96.2 व 

(4) मानवी प्रेयसी 96.प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय प्रमाणित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। भले ही यह विद्यालय प्रचार - प्रसार नहीं करता है। 

      ऐसे विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले प्राचार्य और सहयोगियों को बधाई और ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ।

No comments:

Post a Comment

Pages