गिद्धौर अंचल में जमीनी मामले को लेकर धरना पर बैठे शिक्षक राजवंश केशरी - City Channel

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

गिद्धौर अंचल में जमीनी मामले को लेकर धरना पर बैठे शिक्षक राजवंश केशरी

गिद्धौर अंचल में जमीनी मामले को लेकर धरना पर बैठे शिक्षक राजवंश केशरी


गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को स्थानीय शिक्षक राजवंश केशरी शांतिपूर्वक धरना पर बैठे। उन्होंने बताया कि मैं प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत का निवासी हूं। मेरी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा करके मेरे पड़ोसी सदानंद साह द्वारा अब जबरदस्ती मारपीट की धमकी गाली गलौज करके निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें उनका पूरा परिवार एक मत से शामिल है।

उक्त मामले को लेकर इसी वर्ष 11 मई को जनता दरबार में गिद्धौर अंचल अधिकारी के पास उक्त जमीन पर दायर केस की छाया प्रति के साथ केवाला की प्रति भी आवेदन के साथ संलग्न कर अपनी पत्नी के साथ जाकर दिया। किंतु विरोधी पक्ष नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचा।

वहीं विभागीय स्तर पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि उक्त जमीन पर केस के बाद यथास्थिति बनी रहनी चाहिए थी। लेकिन अंचलाधिकारी को फोन करने और व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना देने के बावजूद भी इस दबंग परिवार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

नियम, कानून, शासन, प्रशासन, न्यायालय सब की धज्जियां उड़ाई जा रही है। साथ ही मुझे और मेरे परिवार को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस पर प्रशासनिक हस्तक्षेप भी नहीं हो रहा है। इसे लेकर मुझे अंततः बाध्य होकर धरना पर बैठना पड़ा। इस धरना की सूचना मेरे द्वारा अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन एवं ईमेल द्वारा पूर्व में ही दे दिया गया था।

वहीं मामले के संदर्भ में गिद्धौर अंचलाधिकारी आरती भूषण से रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर कहा गया कि आप कल ऑफिस में आकर के बात कर लीजिए। कोई मैटर नहीं है उनका। ठीक है।

No comments:

Post a Comment

Pages